यूपी की उम्मीद: कामकाजी महिलाओं को अगले CM से हैं बड़ी उम्मीदें, बोलीं- महिला सुरक्षा पर ध्यान देने वाली चाहिए
महिलाओं से जब एक दिन का सीएम बनने के ऊपर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसे किसी को एक दिन का सीएम बनने का मौका मिलता है तो हम सबसे पहले महिला उत्पीड़न के मामलों पर कार्रवाई करेंगे।
मथुरा: एशियानेट हिंदी की टीम ने कामकाजी महिलाओं से जब बात की तो उन्होंने बताया कि बदलाव की जरूरत है लोकल स्तर पर। महिला सुरक्षा पर भी अभी काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में डोडर का माहौल महिलाओं के अंदर रहता था घर से निकलने में वह अब फिलहाल वर्तमान सरकार में नहीं है। महिलाओं से जब एक दिन का सीएम बनने के ऊपर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसे किसी को एक दिन का सीएम बनने का मौका मिलता है तो हम सबसे पहले महिला उत्पीड़न के मामलों पर कार्रवाई करेंगे। साथ ही भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त शासन प्रदेश में लाने की कोशिश करेंगे। वहीं बढ़ती हुई महंगाई के के बारे में कामकाजी महिलाओं ने अपनी राय देते हुए कहा कि महंगाई को रोकने की जरूरत है। इस तरह से महंगाई आसमान छू रही है दो वक्त का खाना भी मुश्किल हो रहा है।