रजिस्टर में चढ़ा ड्यूटी पर नहीं भेजे जाते थे होमगार्ड, शिकायत करने पर कर दिया ट्रांसफर...महिला अफसर ने किया ये खुलासा

नोएडा के बाद बुलन्दशहर में भी होम गार्डों की फर्जी ड्यूटी लगा घोटाला करने का मामला सामने आया है। यहां जिला होमगार्ड कमाण्डेंट कार्यालय में सहायक जिला कमाण्डेंट के पद पर तैनात रह चुकीं पूनम वर्मा ने दावा करते हुए कहा, होमगार्डों की ड्यूटी तो लगा दी जाती थी।

| Updated : Nov 15 2019, 05:40 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बुलंदशहर (Uttar Pradesh). नोएडा के बाद बुलन्दशहर में भी होम गार्डों की फर्जी ड्यूटी लगा घोटाला करने का मामला सामने आया है। यहां जिला होमगार्ड कमाण्डेंट कार्यालय में सहायक जिला कमाण्डेंट के पद पर तैनात रह चुकीं पूनम वर्मा ने दावा करते हुए कहा, होमगार्डों की ड्यूटी तो लगा दी जाती थी। लेकिन ड्यूटी पर भेजा नहीं जाता था। करीब 20-25 होमगार्ड को मैंने जांच में पकड़े। पिछले 20 महीने से इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि मेरा ट्रांसफर एटा कर दिया गया। यह सब फर्जीवाड़ा कम्पनी कमाण्डर धनेश शर्मा के इशारे पर हो रह है। वहीं, महिला का वीडियो वायरल होने के बाद बुलन्दशहर के एसएसपी ने आनन फानन में होमगार्डों के मास्टर रोल की जांच करने के लिए एसपी क्राइम के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। उन्होंने कहा, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें, हाल ही में यूपी के नोएडा में होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी दिखाकर उनका वेतन हड़पने का फर्जीवाड़ा सामने आया। होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने बयान दिया है कि पूरे प्रदेश में होमगार्ड के वेतन का ऑडिट करवाया जाएगा और फर्जीवाड़े की जांच डीआईजी होमगार्ड करेंगे।
 

Related Video