काशी के ज्ञानवापी मस्जिद में आज होगी वीडियोग्राफी, सफल बनाने के लिए मंदिरों में कराया जा रहा यज्ञ

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में अदालत के आदेश से एडवोकेट कमिश्नर द्वारा सर्वे का काम निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए शुक्रवार की सुबह से हवन-पूजन शुरू किया गया है। श्रीकाशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने अस्सी स्थित अपने आश्रम में दंडी स्वामी और संन्यासियों के साथ तब तक हवन करते रहने का निर्णय लिया है।

| Updated : May 06 2022, 12:23 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में अदालत के आदेश से एडवोकेट कमिश्नर द्वारा सर्वे का काम निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए शुक्रवार की सुबह से हवन-पूजन शुरू किया गया है। श्रीकाशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने अस्सी स्थित अपने आश्रम में दंडी स्वामी और संन्यासियों के साथ तब तक हवन करते रहने का निर्णय लिया है। जब तक सर्वे की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न नहीं हो जाती है।

स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने हवन-पूजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सनातन धर्मियों की आस्था का केंद्र ज्ञानवापी मुक्त हो। मां शृंगार गौरी और श्रीकाशी विश्वनाथ मुक्त हों। अदालत के आदेश पर होने वाले सर्वे का जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनकी बुद्धि शुद्ध हो। सर्वे के काम में कहीं से भी कोई अवरोध न पैदा हो। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के काम में कोई विघ्न न पैदा हो। इसी के लिए साधु-संतों द्वारा हवन-पूजन शुरू किया गया है।

Related Video