TET की परीक्षा के बीच पकड़ा गया शातिर नकलची, कान में ब्लूटूथ फिट कर दे रहा था परीक्षा

एसडीएम अमेठी संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि शिव प्रताप इंटर कालेज में आज टीईटी की परीक्षा हो रही थी। जिसमें परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी के संदिग्ध होने की सूचना पर उसकी तलाशी की गई तो उसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस मिली। हिरासत मे लेकर पूछ-ताछ की जा रही है।

| Updated : Jan 23 2022, 04:11 PM
Share this Video

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में आज उस समय टेट परीक्षा में अफरातफरी मच गई जब एक मुन्ना भाई नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़े जाने पर वो रोने-गिड़गिड़ाने लगा। उसने कान के अंदर ब्लूटूथ फिट कर रखा था। टीचरों को शक हुआ तो उन्होंने उसकी सघन तलाशी ली अंत में डॉक्टरों को बुलाकर ब्लूटूथ निकाली गई। अब उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार आज अमेठी के टीईटी परीक्षा में बुलुटूथ डिवाइस के जरिए नकल करते मुन्ना भाई पकड़ा गया। अमेठी कोतवाली के शिव प्रताप इंटर कॉलेज में चल रही थी परीक्षा का यह मामला जैसे ही प्रकाश में आया पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। एसडीएम अमेठी संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि शिव प्रताप इंटर कालेज में आज टीईटी की परीक्षा हो रही थी। जिसमें परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी के संदिग्ध होने की सूचना पर उसकी तलाशी की गई तो उसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस मिली। हिरासत मे लेकर पूछ-ताछ की जा रही है।

Related Video