क्या महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाक को दी चेतावनी?
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "... मेरी दोनों देशों से गुजारिश है कि इन हमलों को बंद कर दीजिए... जम्मू-कश्मीर के लोग कब तक इस मुसीबत को झेलेंगे... दोनों ने हिसाब बराबर कर दिया तो फिर हमारे बच्चों को क्यों मारा जा रहा है?.. बीच में जम्मू-कश्मीर के मासूम लोग मारे जा रहे हैं... हमारे सीमावर्ती इलाकों में बहुत दहशत है... मेरी गुजारिश है कि इस सिलसिले को बंद किया जाए... यह इंसानियत के खिलाफ है...