ट्रेन की बोगी में लगी आग देख सहमे लोग, जब सच आया सामने तो ली राहत की सांस

वाराणसी में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लगी देख लोग सहम गए। हालांकि बाद में जानकारी लगी कि यह मॉक ड्रिल चल रही है। इस बीच एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के जवान मुस्तैद नजर आए। 

| Updated : Sep 16 2022, 04:37 PM
Share this Video

बनारस रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी शुक्रवार को अचानक धधकने लगी। बोगी में आग लगने की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ व रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों को भले ही कुछ और लगा हो, लेकिन घबराने जैसी कोई बात नहीं। दरअसल, यह वाकया रेलवे व एनडीआरएफ की ओर से किए जा रहे माक ड्रिल का हिस्सा था।
माक ड्रिल के दौरान रेलवे की बोगी में आग भड़काकर इसे बुझाने का रिहर्सल किया गया। कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक बोगी में पहले आग लगाई गई। जब आग भड़क गई तो एनडीआरएफ और रेलवे फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआऱ व फायर ब्रिगेड के जवानों ने अंदर जाकर जांच-पड़ताल की। वहीं आग पर काबू पाया। इस दौरान अधिकारियों की टीम भी आग बुझाने का रिहर्सल देखती रही। 
रेलवे अधिकारी ने बताया कि दरअसल, यह एक सालाना रिहर्सल था। रेलवे व एनडीआरएफ की अगलगी की स्थिति में अपनी तैयारी परखने के उद्देश्य से यह रिहर्सल किया गया। हालांकि कोई कमी नहीं मिली। 11 एनडीआरएफ के सेकेंड कमांड आफिसर अमित कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे व अन्य एजेंसियों के साथ दुर्घटना की स्थिति में बचाव का रिहर्सल किया गया। इसमें ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का वाकया रचा गया है। एनडीआरएफ व रेलवे की टीम ने घायलों को बचाने और आपात स्थिति से निबटने का अभ्यास किया।
 

Related Video