दारोगा को गोली मारने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, मारे गए 2 बदमाश और 1 मौके से हो गया फरार 

वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ सामने आई। इस दौरान 2 बदमाशों की मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान 1 बदमाश मौके से फरार हो गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। 

| Updated : Nov 21 2022, 12:56 PM
Share this Video

वाराणसी कमिश्नरेट के थाना बड़ागांव क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों की मौत हो गई जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा। इस बीच क्राइम ब्रांच के आरक्षी शिव बाबू को गोली लगने की बात भी सामने आ रही है। 

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि बदमाशों के पास से 9 mm Browning पिस्टल और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद हुआ है। इसी के साथ एक काले रंग की बाइक, मोबाइल फोन और कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाशों को समुचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बदमाशों के पास से हाल ही में दरोगा की लूटी हुई पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है। 

Related Video