PM Modi address to the Nation: 'हर आतंकी जान चुका है क्या होता है सिंदूर हटाने का अंजाम'

Share this Video

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और 7 से 10 मई तक चली सैन्य गतिविधि के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने 12 मई को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से हर आतंकी सिंदूर हटाने का अंजाम जान चुका है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है और दुनिया ने देखा कैसे तिनके की तरह पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन बिखरे। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने उसके सीने पर वार किया है।

Related Video