लखनऊ में शपथ और शिव की नगरी काशी में जश्न, योगी के शपथ ग्रहण के लिए मंदिरों में हो रही पूजा

वीडियो डेस्क। सीएम योगी के शपथ ग्रहण का जश्न पूरी तरह से धार्मिक नजर आ रहा है । तस्वीरें वाराणसी से हैं  जहाँ शिव मन्दिरों बीजेपी नेतागण शिव पूजन कर रहे हैं ।जिसके अंतर्गत रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है पहली तस्वीर वाराणसी के गुरुधाम स्थित शिव मंदिर की है। जहां सुबह से ही दर्जनों कार्यकर्ता शिव पूजन यानी गई भगवान शिव के समक्ष पुणे दूध का अभिषेक कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह पूजन अनवरत तब तक जारी रहेगा जब तक महाराज जी शपथ ग्रहण नहीं कर लेते यानी कि वाराणसी के अधिकतर मंदिरों में आज योगी आदित्यनाथ के नाम से पूजन अर्चन चल रहा है जिसकी तस्वीर वाराणसी के शिव मंदिर से है ।
 

| Updated : Mar 25 2022, 05:38 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। सीएम योगी के शपथ ग्रहण का जश्न पूरी तरह से धार्मिक नजर आ रहा है । तस्वीरें वाराणसी से हैं  जहाँ शिव मन्दिरों बीजेपी नेतागण शिव पूजन कर रहे हैं ।जिसके अंतर्गत रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है पहली तस्वीर वाराणसी के गुरुधाम स्थित शिव मंदिर की है। जहां सुबह से ही दर्जनों कार्यकर्ता शिव पूजन यानी गई भगवान शिव के समक्ष पुणे दूध का अभिषेक कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह पूजन अनवरत तब तक जारी रहेगा जब तक महाराज जी शपथ ग्रहण नहीं कर लेते यानी कि वाराणसी के अधिकतर मंदिरों में आज योगी आदित्यनाथ के नाम से पूजन अर्चन चल रहा है जिसकी तस्वीर वाराणसी के शिव मंदिर से है ।
 

Related Video