पेड़ से बांध युवक की बेरहमी से लगाई पिटाई, पार्षद की दबंगई का Video वायरल

वीडियो डेस्क। कानपुर में बिनगवां वार्ड-87 से भाजपा की पार्षद मेनका सिंह सेंगर की दबंगई थम नहीं रही है। उन्होंने चोरी के शक में एक युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. इतना ही नहीं उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इस बीच पीड़ित माफी की गुहार लगाता रहा। लेकिन लोग बस भीड़ लगाकर तमाशा देख रहे थे।

| Updated : Sep 01 2021, 04:41 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। कानपुर में बिनगवां वार्ड-87 से भाजपा की पार्षद मेनका सिंह सेंगर की दबंगई थम नहीं रही है। उन्होंने चोरी के शक में एक युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. इतना ही नहीं उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इस बीच पीड़ित माफी की गुहार लगाता रहा। लेकिन लोग बस भीड़ लगाकर तमाशा देख रहे थे।  इससे पहले भी 26 अगस्त को मेनका सिंह सेंगर ने नगर निगम के स्वच्छता अधिकारी को उनके ही कार्यालय में बंधक बनाने का प्रयास किया था। तब वह भीड़ लेकर कार्यालय पहुंची थीं। इस प्रकरण में मंगलवार की रात पार्षद पर केस दर्ज किया गया है। वहीं, युवक की पिटाई के मामले का भी पुलिस ने संज्ञान लिया है।
 

Related Video