वृद्ध सास को बेरहमी से पीटती बहू का Video viral,घसीट-घसीटकर कर मारा... झकझोर देगा वीडियो

वीडियो डेस्क। यूपी के कानपुर से सास पर बहू के अत्याचार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां बहू बेरहमी से अपनी बुजुर्ग और बीमार सास को पीटती हुई नजर आ रही है। बहू बालों से घसीट-घसीटकर अपनी सास को बेरहमी से पीटती हुई दिखाई दे रही है। 

| Updated : May 13 2022, 08:44 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। यूपी के कानपुर से सास पर बहू के अत्याचार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां बहू बेरहमी से अपनी बुजुर्ग और बीमार सास को पीटती हुई नजर आ रही है। बहू बालों से घसीट-घसीटकर अपनी सास को बेरहमी से पीटती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो लालबंगला के घाउखेड़ा का बताया जा रहा है। आस पास के लोगों का कहना है कि हर रोज महिला को ऐसे ही प्रताड़ित किया जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि वो इस मामले में जांच कर रही है। 
 

Related Video