हिजाब पर जारी बवाल के बीच प्रियंका का बयान आया सामने, काशी के लोगों ने कही ये बात

एशिया नेट न्यूज हिन्दी की टीम ने काशी के लोगों से इस मुद्दे पर बातचीत की। लोगों ने कहा  कि स्कूल कॉलेज में ड्रेस कोड स्कूल का विषय इस पर राजनीति न हो तो बेहतर। स्कूल में किसी भी तरह की धार्मिक पहचान के ड्रेस को नही होना चाहिए। स्कूल में बच्चों को समानता सिखाई जाती है , विशेष कपड़े पहनने की जिद्द अलगाव का भाव पैदा करेगी।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 09 2022, 05:39 PM
Share this Video

वाराणसी: कर्नाटक के स्कूल में हिजाब का मुद्दा गर्माता जा रहा है। प्रियंका गांधी के हिजाब के समर्थन में दिए गए बयान के बाद से सभी दलों के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया आना शुरु हो गई हैं। ऐसे में एशिया नेट न्यूज हिन्दी की टीम ने काशी के लोगों से इस मुद्दे पर बातचीत की। लोगों ने कहा  कि स्कूल कॉलेज में ड्रेस कोड स्कूल का विषय इस पर राजनीति न हो तो बेहतर। स्कूल में किसी भी तरह की धार्मिक पहचान के ड्रेस को नही होना चाहिए। स्कूल में बच्चों को समानता सिखाई जाती है , विशेष कपड़े पहनने की जिद्द अलगाव का भाव पैदा करेगी। साथ ही कहा कि आप व्यक्तिगत जगह पर हो तो कुछ भी पहने कोई रोक नही लेकिन स्कूल और शैक्षणिके संस्थान में अनुशासन जरूरी वहां स्कूल जो तय करे वही पहनना चाहिए। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
 

Related Video