कहर बनकर टूटी लड़की, धड़ाधड की तमंचों की बौछार..तेवर देख पुलिस भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर सकी

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में बाराबिरवा चौराहे के पास हाइवोल्‍टेज ड्रामा देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहा है। जहां एक लड़की को कार की मामूली से टक्कर लगने के बाद उसने ड्राइवर को जमकर सबक सिखाया।

| Updated : Aug 01 2021, 01:23 PM
Share this Video

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में बाराबिरवा चौराहे के पास हाइवोल्‍टेज ड्रामा देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहा है। जहां एक लड़की को कार की मामूली से टक्कर लगने के बाद उसने ड्राइवर को जमकर सबक सिखाया। पहले तो उसकी कॉलर पकड़ बीच सड़क पर घसीटा, इसके बाद उसपर तमंचों की बौछार करने लगी। ड्राइवर का एक युवक जब बीच-बचाव करने आया तो उसको भी थप्पड़ मारे। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई, इतना  ही नहीं दूर खड़ा पुलिसवाला भी युवती के तेवर देख उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। दरअसल, यह घटना शनिवार रात की है, जब एटा के एसडीएम अबुल कलाम की कार लेकर जा रहे ड्राइवर ने लड़की को मामूली सी टक्कर मार दी थी। 

Related Video