मीडिया के सामने फिसली सपा विधायक की जुबान, कही ये बड़ी बात

समाजवादी पार्टी (SP) का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ (Azamgarh) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव (SP MLA Durga Prasad Yadav) की जुबान फिसल गई। विधायक जी ने अपनी ही पार्टी को उखाड़ फेंकने की बात कह डाली। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 30 2021, 02:45 PM
Share this Video

आजमगढ़: यूपी में आने वाले दो-तीन महीनों में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) होने वाले हैं। ऐसे में राजनैतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी (SP) का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ (Azamgarh) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव (SP MLA Durga Prasad Yadav) की जुबान फिसल गई। विधायक जी ने अपनी ही पार्टी को उखाड़ फेंकने की बात कह डाली। 

यह था पूरा मामला
दुर्गा प्रसाद यादव आजमगढ़ सदर विधानसभा से 8 बार विधायक चुने जा चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में दुर्गा प्रसाद यादव समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। इसी बीच चुनाव को लेकर वोटर को अपने पक्ष में लेने के लिए जनसंपर्क के दौरान उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में उत्साहित होकर समाजवादी पार्टी को उखाड़ फेंकने की ही बात कह डाली. हालांकि, उसी बीच पीछे से किसी ने उनको गलती का एहसास करा दिया. जिसके बाद उन्होंने भाजपा को उखाड़ फेंकने की बात कही। वैसे विधायक व पूर्व मंत्री के चेहरे का रंग साफ साफ उड़ा हुआ है। 
पीड़िता से मिलने अमेठी पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, दर्जनों समर्थकों के साथ हुए गिरफ्तार

Related Video