शहीद जवान के बेटे का जन्मदिन UP पुलिस ने बनाया खास, अचानक गिफ्ट और केक लेकर पहुंचे घर, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जाट रेजिमेंट के शहीद जवान बबलू सिंह के 12 वर्षीय पुत्र द्रोण चौधरी का जन्मदिन खास मनाने के लिए पुलिसकर्मी रविवार को अचानक उसके घर केक, गुब्बारे एवं अनेक उपहार लेकर पहुंचे। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 27 2021, 01:55 PM
Share this Video

मथुरा: सेना मेडल से सम्मानित शहीद बबलू सिंह के बेटे द्रोण का जन्मदिन की जानकारी मिलने पर पुलिस उनके घर पहुंच गई। पुलिस सायरन की आवाज सुनकर सभी लोग घरों से बाहर निकल आए। बेटे का जन्मदिन मनाने आई है पुलिस को देख हर कोई खुश हो गया। मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र की बालाजीपुरम कॉलोनी निवासी शहीद जवान के परिवार और पड़ोसियों ने पुलिसकर्मियों को जब कार एवं मोटरसाइकिल से एवं पैदल आते देखा, तो शुरुआत में उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब पुलिस कर्मियों ने द्रोण के लिए केक, गुब्बारे और उपहार दिए, तो सभी पुलिस के इस प्रयास से अभिभूत हो गए। शहीद जवान के परिजन समेत मोहल्ला वासियों ने भी पुलिस का आभार जताया। शहीद के भाई सतीश सिंह ने कहा कि वह पूरे पुलिस विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हैं। 

गौरतलब है कि जाट रेजिमेंट की 18वीं बटालियन की अल्फा कंपनी के बबलू सिंह 30 जुलाई, 2016 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगांव सेक्टर में सीमा पर दुश्मन से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उनके शौर्य एवं वीरता को देखते हुए उन्हें भारत सरकार ने मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।
 

Related Video