जौनपुर में सवारियों से भरी वॉल्वो बस पलटी, दिल्ली से वाराणसी जा रही थी बस

इस घटना के चलते हाईवे घंटों रहा जाम रहा। कोतवाली पुलिस के प्रयास से जाम खुला और आवागमन बहाल हो सका। घायलों में डरक्सा 36 वर्ष पत्नी इश्तियाक निवासी उर्दू बाजार जौनपुर, इश्तियाक पुत्र अहमद अली 40 वर्ष निवासी उर्दू बाजार जौनपुर, खुर्शीद 50 वर्ष पुत्र अब्दुल अब्बास कजगांव जौनपुर तथा विनीत शुक्ल 28 वर्ष पुत्र विजय कुमार लाइन बाजार जौनपुर शामिल हैं।

| Updated : Jul 07 2022, 01:20 PM
Share this Video

जौनपुर: रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर गुरुवार की सुबह परसुपुर गांव के पास दिल्ली से वाराणसी जा रही यात्रियों भरी बस सुबह पलट गई। घटना में चार यात्री घायल हो गए। एक को गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस घटना के चलते हाईवे घंटों रहा जाम रहा। कोतवाली पुलिस के प्रयास से जाम खुला और आवागमन बहाल हो सका। घायलों में डरक्सा 36 वर्ष पत्नी इश्तियाक निवासी उर्दू बाजार जौनपुर, इश्तियाक पुत्र अहमद अली 40 वर्ष निवासी उर्दू बाजार जौनपुर, खुर्शीद 50 वर्ष पुत्र अब्दुल अब्बास कजगांव जौनपुर तथा विनीत शुक्ल 28 वर्ष पुत्र विजय कुमार लाइन बाजार जौनपुर शामिल हैं।

Related Video