डांस रियलिटी शो में चयनित हुए उन्नाव के मेधावी, देखिए कैसे कम सुविधाओं में हासिल किया मुकाम

कंधे से कंधा मिलाकर हर एक स्टैप बराबरी से करने वाले इस यूथ के टैलेंट को देखिये । दरअसल उन्नाव के एक डांस क्लास से 5 लोगों का सिलेक्शन &टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो के लिए हुआ है, जिसके लिए ये प्रतिभागी जमकर मेहनत करके पसीना बहा रहे हैं और बचे हुए समय में ज्यादा से ज्यादा समय तक खुद के हुनर को ग्रुप के साथ निखार रहे हैं ।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 04 2022, 04:09 PM
Share this Video

उन्नाव: बच्चों ने कम सुविधाओं के बावजूद एक ऐसे मुकाम को हासिल किया है, जिसके लिए लोग सपना संजोते हैं, दरअसल उन्नाव की एक डांस एकेडमी के 5 बच्चों को &टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो कार्यक्रम के लिए चुना गया है, जून महीने के अंत तक होने वाले इस कार्यक्रम के लिए अब जमकर मेहनत कर रहे हैं और डांस क्लास के गुरु के साथ प्रैक्टिस में जुटे हैं । बच्चों के हौसले बुलंद हैं । प्रतिभागी नैंसी सिंह कहती हैं की पहले भी कई प्रोग्राम में पार्टिसिपेट कर चुकी हूँ, इस कार्यक्रम में उन्नाव का नाम रोशन करूंगी ।

तस्वीरों में क़दम से कदम मिलाकर डांस करते इन बच्चों के हौसलों को देखिए । कंधे से कंधा मिलाकर हर एक स्टैप बराबरी से करने वाले इस यूथ के टैलेंट को देखिये । चलिए आपको अब पूरा मामला बताते हैं, दरअसल उन्नाव के एक डांस क्लास से 5 लोगों का सिलेक्शन &टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो के लिए हुआ है, जिसके लिए ये प्रतिभागी जमकर मेहनत करके पसीना बहा रहे हैं और बचे हुए समय में ज्यादा से ज्यादा समय तक खुद के हुनर को ग्रुप के साथ निखार रहे हैं । डांस एकेडमी चलाने वाले तौफीक बताते हैं की उन्हें 10 साल हो गए एकेडमी चलाते हुए । उन्होंने बताया की उन्नाव से 5 बच्चे हमारी एकेडमी से जा रहे हैं, मैं चाहता हूं की उन्नाव के ये बच्चे अपने माता-पिता अपने शहर का नाम रौशन करे । हमारी उम्मीद यो यही है की हम अपना 100 प्रतिशत वहां देंगे बाकी ऊपर वाले पर डिपेंड करता है। 

Related Video