BJP नेता ने प्रधान के समर्थकों को CHC में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सीएचसी में चली लाठी की रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां पंकज पंत ने बताया कि पूर्व प्रधान विजय सिंह के भाई अंकित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

| Updated : Jul 14 2022, 06:47 PM
Share this Video

शाहजहांपुर: खुटार के निवाजपुर में मौजूदा प्रधान राजाराम गिरी और पूर्व प्रधान विजय सिंह के पक्ष के बीच बुधवार को खूब लाठी चलीं। दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। पूर्व प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मौजूदा प्रधान और उनके भांजों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें जब पुलिस ने मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा। आरोप है कि पूर्व प्रधान विजय सिंह के रिश्तेदारों ने सीएचसी में मौजूदा प्रधान के भांजों से भिड़ गए। उन्हें भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

सीएचसी में चली लाठी की रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां पंकज पंत ने बताया कि पूर्व प्रधान विजय सिंह के भाई अंकित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीएचसी में मारपीट के वीडियो वायरल की जानकारी अभी नहीं है। वायरल वीडियो की जांच कर कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।

Related Video