श्रीकांत त्यागी के समर्थकों ने मचाया उत्पात, बीजेपी सांसद बोले- अपनी ही सरकार पर हो रही शर्मिंदगी

सांसद महेश शर्मा ने कहा कि मुझे शर्मिंदगी महसूस रही है, पता करिए 15 लड़के सोसाइटी में कैसे घुसे, इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है। फिलहाल ओमेक्स सोसाइटी नोएडा में बीती रात बवाल के बाद 7 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं।

Asianet News Hindi | Updated : Aug 08 2022, 12:11 PM
Share this Video

नोएडा: ओमैक्स सोसायटी में रविवार देर रात डेढ़ दर्जन से अधिक उपद्रवियों ने घुसकर बवाल किया। इस दौरान कुछ को सोसायटी वालों ने दबोच लिया। वहीं घटना से नाराज लोगों ने नोएडा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मौके पर पहुंचे सांसद महेश शर्मा ने कहा कि मुझे शर्मिंदगी महसूस रही है, पता करिए 15 लड़के सोसाइटी में कैसे घुसे, इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है। फिलहाल ओमेक्स सोसाइटी नोएडा में बीती रात बवाल के बाद 7 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें एक युवक भाजपा नेता बताया जा रहा है, जिसका नाम लोकेंद्र त्यागी है। सोशल मीडिया पर लोकेंद्र त्यागी की फोटो लोग भाजपा नेता के साथ साझा कर रहे हैं। बागपत सांसद सतपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, प्रदेश उपमुख्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, गाजियाबाद सांसद वीके सिंह तमाम बड़े नेताओं के साथ लोकेंद्र त्यागी की तस्वीर वायरल हो रही है। 

Related Video