राहुल गांधी, ओवैसी से लेकर अखिलेश यादव तक, Operation Sindoor पर क्या बोले विपक्षी नेता
भारत के विपक्षी नेताओं ने 7 मई की रात को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की है। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ‘X’ पर लिखा: ‘आज मुझे अपने देश पर गर्व है।’ एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि 'पाक के डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए।' विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की उन्होंने लिखा की ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।’ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। बता दें कि भारतीय सेना और वायुसेना द्वारा संयुक्त अभियान में 7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को निशाना बनाया, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे।