नौकरी के नाम पर ली गई गायत्री की जमीन हुई जब्त, ईडी ने जमीन पर लगाया नोटिस बोर्ड

जमीन पर प्लॉटिंग का काम चल रहा था। इसकी जानकारी हुई तो सोमवार को ईडी ने जमीन पर नोटिस बोर्ड लगा दिया। बोर्ड पर लिखा है कि धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 8(4) के तहत यह संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय, भारत सरकार के कब्जे में है। 

| Updated : Jul 26 2022, 07:08 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को मोहनलालगंज में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की करोड़ों रुपये की जमीन को जब्त कर लिया है। ईडी ने लखनऊ जिला प्रशासन की मदद से जमीन को सील कर दिया। सूत्रों के अनुसार मोहनलालगंज तहसील के इंद्रजीत खेड़ा गांव में लगभग 10 बीघा जमीन गाटा संख्या 391 व 641 को गायत्री प्रजापति ने अपने नौकर राम सहाय के नाम पर ले रखी थी।

जमीन पर प्लॉटिंग का काम चल रहा था। इसकी जानकारी हुई तो सोमवार को ईडी ने जमीन पर नोटिस बोर्ड लगा दिया। बोर्ड पर लिखा है कि धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 8(4) के तहत यह संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय, भारत सरकार के कब्जे में है। इस पर किसी प्रकार का अंतरण अवैध होगा और अतिक्रमी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ईडी अब तक गायत्री की 90 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुका है। ये संपत्तियां मुंबई, अमेठी, सुल्तानपुर, लखनऊ और कानपुर में थीं।  

Related Video