उन्नाव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलियां, लाखों की लूट का आरोपी दबोचा गया

मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम की क्रॉस फायरिंग में मुख्य आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकी लूट का षड्यंत्र रचने वाला स्टोर का टीम लीडर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। 

Asianet News Hindi | Updated : May 31 2022, 12:07 PM
Share this Video

उन्नाव: कोतवाली क्षेत्र में एसओजी टीम और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में शुक्लागंज स्थित एक कंपनी के स्टोर से लाखों की लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सारा कैश बरामद कर लिया गया। 

मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम की क्रॉस फायरिंग में मुख्य आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकी लूट का षड्यंत्र रचने वाला स्टोर का टीम लीडर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। 

मुख्य आरोपी को पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 17 घंटे के अंदर ही लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना गंगाघाट में रविवार सुबह आठ लाख की लूट हुई थी। इस पर हमारी पूरी एसओजी टीम तफ्तीश में लगी थी। हमें इनपुट मिला कि बदमाश बैग लेकर निकल रहा है और हमारी टीम की चेकिंग को देखकर बदमाश भागने लगा इसके बाद पुलिस पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। 

Related Video