रात 1.05 से 1.30 AM के बीच क्या हुआ? 25 मिनट चली Operation Sindoor की कहानी
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री, शीर्ष सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान ऑपरेशन से जुड़ी तमाम जानकारियों को साझा किया गया। बताया गया कि किस तरह से यह पूरा ऑपरेशन अंजाम दिया गया और इसने आतंकी गतिविधियों की रीढ़ तोड़ने का काम किया। ऑपरेशन के दौरान सैन्य ठिकानों को निशाना न बनाए जाने और किसी नागरिक क्षति की रिपोर्ट न होने की भी जानकारी दी गई।