अलीगढ़: किसान नेता राकेश टिकैत ओपी राजभर पर हमला, कहा- जहां सत्ता देखते हैं वहां चले जाते हैं

राकेश टिकैत ने कहा कि शिवपाल यादव का मसला तो उनके घर का रोड़ा है। यह बीजेपी सबके बीच लड़ाई कराएगी। यह जिसके घर में घुस जाएगी लड़ाई करवाएगी या भाइयों के बीच करवाएगी। यह बहुत लड़ाई वाली है। इसको तोड़फोड़ में विश्वास है।

| Updated : Jul 29 2022, 06:19 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अलीगढ़: किसान नेता राकेश टिकैत ने ओपी राजभर और शिवपाल सिंह यादव को सपा की चिट्ठी के मुद्दे पर कहा। 'राजभर तो इधर-उधर चले जाते हैं उन्हें पता लगे कि सत्ता अखिलेश की आ जाएगी तो अखिलेश के साथ आ गए। नहीं आई तो उधर चले गए। शिवपाल यादव का मसला तो उनके घर का रोड़ा है। यह बीजेपी सबके बीच लड़ाई कराएगी। यह जिसके घर में घुस जाएगी लड़ाई करवाएगी या भाइयों के बीच करवाएगी। यह बहुत लड़ाई वाली है। इसको तोड़फोड़ में विश्वास है।

Related Video