भरी सभा में जयंत चौधरी ने CM योगी का उड़ाया मजाक, कहा- 'मुझे लगता है आपको सिर पर सर्दी लग गई'
राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। जयंत ने सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी बाबा को कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें।'
मथुरा: आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी मथुरा के बलदेव और मांट विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौर में आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रत्याशी के समर्थन में वोटों की अपील करते हुए कहा कि ऐसा भर-भर के वोट दो कि भारतीय जनता पार्टी के जो चर्बी चढ़ रही है, आप सारे नेताओं की चर्बी उतार दो। उन्होंने कहा कि योगी जी मुझ पर इल्जाम लगा रहे है कि मैं दंगाई हूं या दंगे को भड़का सकता हूं, मेरे बाबा चौधरी चरण सिंह ने 1970 में गुंडा कानून बनाया था। बाबा जी (योगी) आपने कोई कानून नहीं बना रखा।
इससे पहले सीएम योगी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी। मैं मई और जून की गर्मी में भी शिमला बना देता हूं। उन्होंने कहा था कि कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई। 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी। सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर जयंत ने पलटवार करते हुए कहा कि जयंत ने कहा कि हम तो पैदा ही गर्म हुए थे।
ये जैकेट तो मैं ऐसे ही पहनता हूं चौधरी अजित सिंह तो शॉल भी नहीं ओढते थे। तो गरम मिजाज के तो हम है ही, क्या इलाज कर लोगों योगी जी। मुझे लगता है आपको ठंड लगा गई है क्योकि सिर से ठंढ चढ़ती है। मैं आपका बुरा नहीं चाहता। कहा कि सभी किसान, व्यापारी, मजदूर, गरीब और युवा एकजुट होकर आने वाली 10 तारीख को योगी बाबा को कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें।