यूपी के चुनावी माहौल में मोदी साड़ी की धूम, महिलाओं के आकर्षण का बनी केंद्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश मे अव्वल दर्जे पर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली साड़ी मार्किट में धूम मचा रही है और इस समय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश मे अव्वल दर्जे पर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली साड़ी मार्किट में धूम मचा रही है और इस समय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
मेरठ के साड़ी शोरूम में महिलाएं साड़ी खरीदने आती हैं और साड़ी को देखकर उसके रंग,कलाकारी को देख कर मोहित हो जाती हैं। साड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इलवा भारतीय सेना को भी दिखाया गया है और ये दर्शना की कोशिश की है कि मोदी सरकार में सेना को बल मिला है। इसी साड़ी को लेने आई महिला कोमल पुंडीर ने बताया कि मैं लेने तो कुछ और आयी थी लेकिन मोदी साड़ी को देखकर दिल आ गया और शायद ही कोई महिला होगी जिसको ये साड़ी पसन्द न आए, जो मोदी जी को मानता होगा वो ये साड़ी जरूर लेगा। इतना ही नहीं कोमल ने ये भी कहा कि साड़ी को पहनकर ही मैं वोट डालने भी जाऊंगी। वही,दूसरी तरफ शोरूम के मालिक ने बताया कि मोदी साड़ी महिलाओं को काफी पसंद आ रही है, हमने सैंपल के लिए केवल दो पीस ही मंगाए थे लेकिन अब काफी ऑर्डर्स हमको मिल चुके हैं। गुजरात से ये साड़ी आती है और ख़ास बात ये हैं कि साड़ी की कीमत भी ज्यादा नही है और सबके बजट में आ सकती है जिसको कोई भी ले सकता है।