Exclusive बातचीत में यूपी के CM योगी का बड़ा दावा, बोले- '80 फीसदी सीटें जीतेगी BJP, 20 फीसदी में होगा बटवारा'
अयोध्या में रोड शो करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने Asianet News हिंदी से Exclusive बात करते हुए कई बड़े दावे किए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी इस बार 80 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्ची बीस सीटों पर पार्टी की ओर से बटवारा किया जाएगा।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दल बड़े बड़े दावे करते हुए नजर आ रहे हैं। आज पांचवे चरण का मतदान उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में हो रहा है। इन 12 जिलों की सूची में शामिल अयोध्या जिला भी इस चुनाव में केंद्र बना हुआ है। हाल ही में प्रभु श्री राम की नगरी कही जाने वाली अयोध्या में रोड शो करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने Asianet News हिंदी से Exclusive बात करते हुए कई बड़े दावे किए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी इस बार 80 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्ची बीस सीटों पर पार्टी की ओर से बटवारा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब पूरी तरह से अराजकता और गुंडागर्दी से मुक्त हो चुका है।