UP board 10 result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, छात्र-छात्राओं ने इस तरह से किया खुशी का इजहार

यूपी बोर्ड की ओर से दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बीच छात्र-छात्राओं ने विद्यालय पहुंचकर खुशी का इजहार किया। वह एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए नजर आएं। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 18 2022, 03:39 PM
Share this Video

यूपी बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। परिणाम सामने आने के साथ ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर देखी जा रही है। परीक्षा में अव्वल नंबरों से पास हुए छात्र-छात्राएं अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा वाराणसी जनपद से भी देखने को मिला है।

वाराणसी में बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अध्यापकों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस बीच उत्साह का माहौल वहां पर देखा गया। सभी विद्यार्थी अपने सहपाठियों को उनके उत्कृष्ट परिणाम पर बधाई देते हुए नजर आए। इस बीच अध्यापकों ने भी जमकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। आपको बता दें कि वाराणसी के आशुतोष कुमार ने जिले में टॉप किया है। आशुतोष ने 96.33 फीसदी नंबर लाकर जनपद में टॉप किया है। वह प्रदेश के टॉपरों ने आठवें स्थान पर हैं। आशुतोष जनपद के आयर के शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में पढ़ते है।

Related Video