ठेले पर ब्रेड-मक्खन बेच रहे दुकानदार के पास पहुंचे यूपी विधानसभा अध्यक्ष, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा (Assembly) अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) आज योग दिवस के मौके पर कानपुर में थे। यहां वह एक अलग ही अंदाज़ में दिखे। योग दिवस कार्यक्रम से निकलने के बाद उन्हें सड़क किनारे ब्रेड मक्खन खाते हुए देखा गया। उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम (Greenpark Stadium) में आयोजित योग उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

| Updated : Jun 21 2022, 07:23 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा (Assembly) अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) आज योग दिवस के मौके पर कानपुर में थे। यहां वह एक अलग ही अंदाज़ में दिखे। योग दिवस कार्यक्रम से निकलने के बाद उन्हें सड़क किनारे ब्रेड मक्खन खाते हुए देखा गया। उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम (Greenpark Stadium) में आयोजित योग उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। ग्रीनपार्क स्टेडियम में योग उत्सव के मौके पर आज 4000 लोगों ने योग अभ्यास किया। 

यहां से निकलने के बाद महाना चंद्र शेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय (Chandra Shekhar Azad Agriculture University) के पास स्थित कंपनी बाग चौराहा पहुंचे। वहीं, सड़क यहां महाना ने शहर के मशहूर ब्रेड-मक्खन का लुत्फ उठाया। महाना ठेले पर पहुंचे और अपने हाथ से ही ब्रेड पर मक्खन लगाकर खाया। इस मौके पर उनके राजनीतिक साथी और बीजेपी एमएलसी सलिल विश्नोई भी मौजूद रहे।

Related Video