उन्नाव: ज्वैलरी खरीदने गई महिलाओं ने की चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात का वीडियो वायरल 

उन्नाव जनपद से ज्वैलरी की दुकान से चोरी का वीडियो सामने आया। मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। ज्वैलरी खरीदने गई महिलाओं ने बड़े आराम से इस वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गई। 

Asianet News Hindi | Updated : Jul 30 2022, 05:15 PM
Share this Video

उन्नाव में ज्वैलरी की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। यहां सर्राफा की दुकान की दुकान पर महिलाएं अपने लिए कुछ आभूषण खरीदने गई थी। इसी बीच जब दुकानदार उन्हें सामान दिखाने में व्यस्त हो गया तो उन्होंने ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। 

घटना गंगाघाट नगर पालिका परिषद क्षेत्र की दुकान से सामने आई। मामले की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित ने बताया कि देर रात जब दुकान को बंद करने के दौरान ज्वैलरी मिलाई गई तो कुछ सामान गायब था। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर इस वारदात का खुलासा हुआ। 

Related Video