Rajouri के व्यक्ति ने Modi Govt. से लगाई गुहार, गर्भवती पत्नी को Pakistan से वापस लाने की अपील की

Share this Video

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने भारत में पाकिस्तानी वीजा पर रह रहे लोगों को वापिस जाने का आदेश दे दिया है...इसी कड़ी में पाकिस्तानी नागरिक रोते बिलखते अपने परिवार से बिछड़ कर वह पाकिस्तान जा रह हैं...इस परिवार से मिलिए..ये राजौरी में रह रहा है...सरकार के आदेश के बाद इन्होंने अपनी पत्नी को पाकिस्तान भेज दिया...उनकी पत्नी गर्भवती है और साथ ही 3 साल की बच्ची को छोड़कर वह पाकिस्तान में मजबूरन रह रही हैं...सुनिए नम आंखों से पति ने क्या कुछ सरकार से गुहार लगाई... 

Related Video