दिनदहाङे महिला के साथ लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार, इस तरह से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

उन्नाव जनपद में महिला के साथ दिनदहाड़े हुए लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। लुटेरों ने शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया था।

| Updated : Aug 13 2022, 11:51 AM
Share this Video

उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक माह में हुई लगातार लूट की घटनाओं से पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। इतना ही नही रेंज से लेकर ज़ोन के अफसरों ने कार्यवाही का अल्टीमेटम भी दिया था। लूट की घटना को खोलने के लिए स्वाट टीम को लगाया गया। जिसके बाद बीती देर रात टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन लुटेरों को पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरो के पास से लूटा गया सामान भी बरामद हुआ। एसपी ने पुलिस लाइन में पकड़े गए लुटेरो के सम्बंध में खुलासा कर जानकारी दी है।

उन्नाव पुलिस लाइन सभागार में खुलासे के वक़्त एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बीते 27 जुलाई को पोनी रोड की रहने वाली ज्योति श्रीवास्तव बच्ची को लेकर घर जा रही थी इसी दौरान उनके गले से एक माला लूटने की घटना घटित हुई। 4 अगस्त को कंचन नगर के रहने वाले ऋषभ कुमार की माँ घर की ओर लौट रही थी तभी एक लुटेरा पर्स छीनकर भाग निकला था। दोनों घटनाओं में मुकदमा पंजीकृत कर लुटेरो की तलाश के लिए पुलिस के साथ ही स्वाट टीम को लगाया गया था। बीती रात स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर गंगाघाट ने मुखबिर की सूचना पर ट्रांसगंगा सिटी के पास से तीन युवक धीरेंद्र मौर्य उर्फ़ धीरू निवासी नेहरू नगर, लखन पुत्र हुवलाल निवासी विक्रम खेडा, अजगैन, भैयालाल पुत्र रामशंकर निवासी चौरा कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से पूर्व में हुई लूट की घटनाओं का माल बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि इसमें दो शातिर अपराधी है। लूट की घटनाओं का खुलासा करना पुलिस टीम के लिए चुनौती थी। खुलासे के दौरान एसपी ने स्वाट टीम की प्रशंसा की। बताया यह भी जा रहा है कि बढ़ती घटनाओं को लेकर इंस्पेक्टर राकेश गुप्ता पर कभी भी गाज गिर सकती है। 

Related Video