बुजुर्ग दंपति पर भतीजों ने बरपाया कहर और कर दिया घर से बाहर, हैरान करने वाली है वजह

उन्नाव जनपद में एक बुजुर्ग दंपत्ति को उनके सगे भतीजों ने पीट-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति ने मामले में थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। 

| Updated : Aug 25 2022, 04:14 PM
Share this Video

उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरगूपुर नौसारा में बुजुर्ग दंपति को उनके सगे भतीजे ने पीट पीटकर घर से बाहर निकाल दिया है। जिसके बाद बुजुर्ग दंपति को उनका घर वापस मिल सके इसके लिए बेहटा मुजावर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल उनके सगे भतीजे ने मकान पर कब्जा कर रखा है जिसके बाद यह सीढ़ियों पर रहने को मजबूर हो गए हैं। 

बुजुर्ग दंपति के मुताबिक बड़े भाई जब तक जिंदा थे, तब तक ऐसी कोई स्थिति नहीं आई। हम दोनों भाई अपना आधा आधा हिस्सा बांट कर अपना मकान अलग-अलग बनवाया था। जिसमें पिछले 70 सालों से मैं निवास करता चला आ रहा हूं। ना तो कभी कोई ऐसी दिक्कत हुई, और ना ही हम दोनों भाइयों के बीच न कोई विवाद हुआ। बुजुर्ग दंपति को सरकार की तरफ से 1 बीघा भूमि का पट्टा दिया गया है। जिसमें भतीजे अपना आधा हिस्सा मांग रहे थे, जिसका बुजुर्ग दंपति ने विरोध किया तब भतीजे ने बदसलूकी की और उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद बुजुर्ग दंपति पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

Related Video