उन्नाव: खेत तालाब योजना का हुआ शुभारंभ, अब खेत में बनाइए तालाब, सरकार भी करेगी मदद 

उन्नाव में खेत तालाब योजना का शुभारंभ हो गया है। हसनगंज के ग्राम पंचायत शेखूपुर तरेहा में किसान कमला सिंह के खेत से इसकी शुरुआत हुई। इससे बारिश के पानी का संचयन होगा औऱ भूगर्भ जल भी रिचार्ज होगा। 

| Updated : Jul 22 2022, 03:44 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत निर्मित होने वाले खेत तालाब योजना का शुभारंभ हसनगंज के ग्राम पंचायत शेखूपुर तरेहा की किसान कमला सिंह के खेत से किया गया। इस योजना से किसानों को कई लाभ होंगे जैसे सिचाई के लिए बारिश के पानी का संचयन इससे भूगर्भ जल का रिचार्ज होगा। इसी के साथ ही इस तालाब में किसान मछली पालन भी कर सकते है।

भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया इस योजना से किसानों को खेतो की सिचाई के लिए जल सहित कई लाभ होंगे और भूगर्भ जल भी बढ़ेगा इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान प्रधानमंत्री पोर्टल पर आवेदन कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ पा सकते है। इसमे किसान को बावन हजार पांच सौ रुपये का अनुदान सरकार देगी बाकी इतनी ही राशि किसान को अपने पास से लगानी होगी।किसानों को अनुदान की राशि तीन बार में उनके खाते में प्राप्त होगी।

Related Video