उन्नाव: शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

उन्नाव जनपद में एक दुकान में आग लगने के बाद लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेट की गाड़ी ने किसी तरह से काबू पाया। इस बीच स्थानीय लोगों ने भी आग को बुझाने की दिशा में प्रयास किया। 

| Updated : Aug 29 2022, 11:55 AM
Share this Video

उन्नाव:  गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन सर्वोदय नगर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर बीती देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अलावा अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आग की लपटें देखकर आसपास मौजूद गृह स्वामियों में अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा उन्होंने भी पार्टी सबमर्सिबल से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
फोरलेन स्थित गौरव गेस्ट हाउस के पीछे मनीष दीक्षित की मां पार्वती इलेक्ट्रिकल के नाम से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। जहां बीती रात दस बारह बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। दुकान के बाहर धुआं निकलता देख आसपास के लोगों को आग की सूचना हुई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें निकलने लगी स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया बाद में समरसेबल का भी उपयोग किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिस पर दमकल और गंगाघाट कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई आग की सूचना पर अग्निशमन अधिकारी शिव दरस प्रसाद फायर गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान मनीष दीक्षित ने बताया कि आज से लगभग पांच से छह लाख का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

Related Video