जेठानी-देवरानी के बीच कुश्ती देखकर हर कोई हुआ हैरान, दोनों एक दूसरे से घंटों तक इस कदर करती रही हाथापाई

यूपी के जिले उन्नाव में जेठानी-देवरानी के बीच कुश्ती देखकर हर कोई हैरान हो गया। दोनों एक दूसरे से घंटों तक इस कदर लड़ रही थी कि कड़ी मशक्कत के बाद भी लोग इस भिड़ंत को बंद नहीं करा पाए। यह मामला शहर के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू कटरा का मामला है।

| Updated : Aug 13 2022, 05:43 PM
Share this Video

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में जेठीन-देवरानी के बीच कुश्ती देखकर हर कोई हैरान रह गया। दोनों के बीच घंटों तक बालों को खींच-खींचकर हाथापाई होती रही। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों के बीच हो रही झड़प को शांत करा रहे थे लेकिन दोनों नहीं रूकी। एक-दूसरे के बाल पकड़कर खूब पीटा। ऐसा बताया जा रहा है कि देवरानी और जेठानी के बीच घर को लेकर विवाद चल रहा था। रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए अपने भाई के घर में देवरानी गई थी। इसी दौरान जेठानी ने ताले को तोड़ने की कोशिश की। इस बात की जानकारी देवरानी को होते ही वह वहां से वापस आ गई। यह मामला शहर के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू कटरा का मामला है।

Related Video