कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, जरी ज़रदोजी उत्पाद केंद्र को लेकर कही बड़ी बात


उन्नाव में डीएम ने कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया है। बता दें कि डीएम और एसपी ने जरी जरदोजी उत्पाद को चेक किया है। इसके अलावा लागत व उत्पादन कितना हो रहा है, उसको लेकर भी जानकारी ली है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 24 2022, 05:00 PM
Share this Video

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में डीएम ने कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया है। बता दें कि डीएम और एसपी ने जरी जरदोजी उत्पाद को चेक किया है। इसके अलावा लागत व उत्पादन कितना हो रहा है, उसको लेकर भी जानकारी ली है।  डीएम ने जरी जरदोजी उत्पाद को देश स्तर पर पहचान दिलाने के लिए जागरूक किया है।

 जरी जरदोजी को  'एक जिला एक उत्पाद' किया गया शामिल
बता दें कि जरी जरदोजी को  'एक जिला एक उत्पाद'में शामिल किया गया है। जरी जरदोजी को बढ़ावा देने के लिए शहर के सिविल लाइंस में केंद्र सरकार की तरफ से लाखों की लागत से कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण किया गया है । सेंटर पर आटोमेटिक मशीनों को इंस्टाल किया गया है । जरी जरदोजी उत्पाद से जुड़ी महिला कर्मियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। 

डीएम उन्नाव ने कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया
डीएम उन्नाव ने आज कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया है। इस दौरान डीएम ने जरी जरदोजी उत्पादों को देखा और सराहना की। डीएम ने ऑटोमेटिक मशीनों से होने वाले उत्पादन को भी बारीकी से चेक किया। डीएम के अलावा एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी भी निरीक्षण के दौरान रहे । डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने बताया कि ' वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ' के तहत उन्नाव का जरी जरदोजी उत्पाद चयनित है। जरी जरदोजी की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू हो गई है । उन्नाव का जरी जरदोजी उत्पाद आने वाले समय में देश स्तर पर पहचान बनाएगा। जिससे उन्नाव का मान बढ़ेगा। 
 

Related Video