उन्नाव: अराजकतत्वों ने शिवलिंग को तोड़कर किया खंडित, शिवभक्तों ने जमकर काटा हंगामा 

उन्नाव में अराजकतत्वों द्वारा शिवलिंग को खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान वहां जमकर हंगामा देखने को मिला। लोगों ने नाराज होकर लखनऊ मोहान रोड को भी बाधित कर दिया। 

Asianet News Hindi | Updated : Aug 08 2022, 01:41 PM
Share this Video

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के नेवल गंज गांव में सैकड़ों वर्ष पुराने शिव मंदिर में रविवार की रात रखे पंचमुखी शिवलिंग को अज्ञात चोर चुरा ले गए व अन्य मूर्तियों को तोड़ दिया। सुबह शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने गए तो शिवलिंग गायब देख दंग रह गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया तब जाकर जाम खुला इस दौरान लगभग 1 घंटे तक लखनऊ मोहान रोड बाधित रहा।

कोतवाली क्षेत्र के नेवलगंज गांव के बाहर मोहान लखनऊ रोड पर सैकड़ों वर्ष पुराना शिव मंदिर हैं। जिसमें सावन के महीने में सैकड़ो की तादात में भक्त आए दिन पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करते हैं। रविवार की रात अराजक तत्वों व चोरों द्वारा मंदिर में घुसकर रखा शिवलिंग उठा ले गए।व अन्य मूर्तिया तोड़ दी गई। सुबह शिव भक्त मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे तो शिवलिंग गायब देख दंग रह गए। शिवलिंग गायब व अन्य मूर्तिया टूटने की खबर आस पास के गांवो में आग की तरह फैल गई। गुस्साए ग्रामीणों ने लखनऊ मोहान मार्ग जाम कर दिया। प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही आनन फानन उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला,क्षेत्राधिकारी राजकुमार शुक्ला,इस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडे, मोहान चौकी इंचार्ज रवि मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराकर जाम खुलवाया।

प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाते हुए बताया कि नया शिवलिंग मंदिर में रखवा दिया जाएगा  रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच की जा रही है।मुकदमा लिख कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि अराजक तत्वों द्वारा शिव मंदिर में रखा शिवलिंग तोड़ दिया गया है।आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनऊ मोहान मार्ग जाम किया था।मौके पर पहुचकर समझा बुझाकर जाम को खुलवा दिया गया है। अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।

Related Video