आगरा एक्सप्रेस वे पर खड़ी कार में जा घुसी एंबुलेंस, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा

यूपी के उन्नाव जनपद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भयंकर हादसा सामने आया। इस हादसे में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज कर उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। 

| Updated : Oct 25 2022, 03:33 PM
Share this Video

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां खड़ी कार में एंबुलेंस जा घुसी। जिसके बाद कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस दौरान खड़ी कार के परखच्चे उड़ गए। दिल दहला देने वाला हादसा एक्सप्रेस वे की पुलिया नंबर 244 के पास सामने आया।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ। मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने सभी घायलों को बांगरमऊ सीएससी में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक आगरा से लखनऊ जा रहे थे। हादसे का बाद चारों युवकों का उपचार कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस वे सामने आई घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Related Video