Poonch में घर-घर जा रही Indian Army, वजह जानकार आपको भी होगा गर्व

| Updated : May 17 2025, 08:00 PM
Share this Video

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सशस्त्र संघर्ष में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। कई लोगों के घर तबाह हो गए तो कुछ लोगों की कमाई का जरिया बंद रहा। इन तमाम हालातों के बाद लोग फिर से किसी तरह वापस अपने अपने घरों में जाकर रहन सहन पहले की तरह बहाल करने का कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और भारतीय सेना लोगों की पूरी मदद कर रही है। पुंछ में देखा जा सकता है कि कि कैसे भारतीय सेना की फोर्स जिले के इलाकों में घर-घर जाकर स्थानीय लोगों को दवाइयां और राशन उपलब्ध करा रही है, जो पाकिस्तानी गोलाबारी से काफी प्रभावित हुए हैं। इस बीच स्थानीय लोग भी सेना के जवानों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Related Video