छापेमारी में होटल के कमरे से मिली आपत्तिजनक वस्तुएं, कागज न दिखा पाने पर प्रशासन ने किया सील

उन्नाव में होटल में छापेमारी करने गई प्रशासन की टीम को वहां से आपत्तिजनक सामान मिला। इस बीच लखनऊ कानपुर हाईवे पर संचालित इस होटल के कागजात पूरे ने होने पर उसे सील कर दिया गया। 

| Updated : Jul 14 2022, 11:25 AM
Share this Video

उन्नाव: लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के पास एक होटल में प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ बीती देर रात छापा मारा। देह व्यापार कराने की शिकायत पर पहुंची टीम ने होटल की गहनता से तलाशी ली। हालांकि शिकायत झूठी निकली, लेकिन, कमरों में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। वहीं, जांच में पता चला कि होटल का नक्शा नहीं बना है। इतना ही नहीं, एनओसी समेत अन्य अभिलेख भी नहीं दिखा पाए, जिसके चलते होटल को सील कर दिया गया है।

हुसैन नगर के पास परिवहन कार्यालय के सामने बने होटल सांवरिया की लगातार शिकायतें मिल रही थी। यहां देह व्यापार और गलत गतिविधियों के संचालित होने की बार-बार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए बीती देर रात एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह ने प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली राजेश पाठक सहित बड़ी संख्या में फोर्स के साथ देर रात पहुंचे। पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी करने पहुंचे। छापेमारी की सूचना मिलते ही कुछ लोग पहले ही फरार हो गए। इससे यहां से कुछ लोग फरार हो गए। हालांकि होटल की गहनता से तलाशी ली गई। जहां जांच टीम को आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली। इसके बाद जब होटल मालिकों से नक्शा, अग्निशमन की एनओसी,  होटल एक्ट की एनओसी व अन्य अभिलेख मांगे गए तो कुछ भी नहीं मिला। इसपर एसडीएम ने होटल को अभिलेख दिखाने तक सील कर दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सांवरिया होटल में गलत गतिविधियो कि शिकायतें मिली थीं। इस पर छापेमारी की गई। होटल चलाने के अनिवार्य मानक के अभिलेख भी दिखा पाए, जिसके चलते होटल को सील कर दिया गया है।

Related Video