काशी विश्वनाथ में दिखा भोलेनाथ का अनोखा कांवड़ियां भक्त, बाबा के दरबार में जल के साथ लेकर पहुंचा ये सामान

यूपी की विश्वनाथ नगरी में भोलेनाथ का एक अनोखा भक्त कांवड़ियां में जल लेने के साथ-साथ कई सामान लेकर पहुंचा है। बाबा के भक्त ने खाने-पीने के सामान पर जीएसटी लगाने का अनूठा विरोध कर रहा है। उसका कहना है कि बाबा जरूर सुनेंगे और केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देंगे।

| Updated : Jul 25 2022, 12:41 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: सावन में अपनी मन्नतों को पूरा करने के लिए श्रद्धालु कांवड़ लेकर भगवान शिव के दर्शन-पूजन करने जाते हैं। मगर, सावन के दूसरे सोमवार को वाराणसी में एक कांवड़ियां ने खाने-पीने के सामान पर GST लगाने का अनूठा विरोध किया। वह अपने कांवड़ में रोटी-दूध और छाछ लेकर बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। वाराणसी के हरीश मिश्रा ने कहा कि वह गंगा जल लेकर कांवड़ पर रोटी-दूध और छाछ लेकर बाबा विश्वनाथ के दरबार जा रहे हैं। लोग अपने लिए कुछ न कुछ मांगते हैं, हम बाबा विश्वनाथ से देश की जनता के लिए मांगने निकले हैं। देश की जनता बेतहाशा बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। 

उन्होंने कहा कि सरकार रोटी-दूध और छाछ पर भी टैक्स वसूल रही है। इसलिए हम बाबा विश्वनाथ से अर्जी लगाने आए हैं कि वह केंद्र सरकार को सदबुद्धि दें। ताकि, गरीब भी आसानी से अपना पेट भर सकें। जनता महंगाई से इतनी त्रस्त है कि खाने-पीने की सामग्री पर GST लगना उचित नहीं है। बाबा विश्वनाथ कृपालु हैं और दया के सागर हैं। हमें पूरा भरोसा है कि वह हमारी प्रार्थना सुनेंगे। बाबा विश्वनाथ की प्रेरणा से केंद्र सरकार को सदबुद्धि आएगी और वह खाने-पीने की सामग्री से GST हटा लेगी।

Related Video