अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश फिर की पति की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किया तो हुआ बड़ा खुलासा

मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने प्यार की खातिर पति की हत्या करने की साजिश रचते हुए उसे मौत के घाट उतरवा दिया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने मीडिया के सामने दोनो को पेश कर दिया है।
 

| Updated : May 14 2022, 06:35 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने प्यार की खातिर पति की हत्या करने की साजिश रचते हुए उसे मौत के घाट उतरवा दिया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने मीडिया के सामने दोनो को पेश कर दिया है।

दरअसल पूरा मामला थाना सिविल लाइन इलाके के महलकपुर का है। जंहा पर कुसुम पाल उर्फ गीता ने विगत 10 मई को अपने पति निपेन्द्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन पूरे घटनाक्रम का खुलासा उस वक्त हो गया। जब पुलिस की सर्विलांस टीम ने गांव के ही नीरज नाम के व्यक्ति से कुसुम की लंबी बातचीत की डिटेल्स चेक़ की और शक के आधार पर नीरज से पूछताछ की तो पूरा मामला ही साफ हो गया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मृतक की पत्नी और आरोपी एक दूसरे को लंबे समय से जानते है और इन्होंने और दो आरोपियों के साथ मिलकर निपेन्द्र की हत्या कर दी थी। इस मामले में इन दोनों के अलावा और दो नामजद है जो अभी फरार चल रहे है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Related Video