कुछ इस तरह रेलवे ने खाली करा ली अपनी जमीन, बुलडोजर चलाकर दर्जनों परिवारों की रोजी-रोटी पर लगाया ग्रहण

मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके में कई दशक से लगने वाली फल और सब्जी मंडी पर आज रेलवे विभाग ने बुल्डोजर चला कर 40-50 अस्थायी दुकानों को जमीदोज कर दिया। कपूर कम्पनी स्थित रेलवे पुल के नीचे लगभग चार दशक से कई दर्जन से अधिक लोगों की रोजी रोटी पर आज ग्रहण लग गया है।

| Updated : May 25 2022, 01:38 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके में कई दशक से लगने वाली फल और सब्जी मंडी पर आज रेलवे विभाग ने बुल्डोजर चला कर 40-50 अस्थायी दुकानों को जमीदोज कर दिया। कपूर कम्पनी स्थित रेलवे पुल के नीचे लगभग चार दशक से कई दर्जन से अधिक लोगों की रोजी रोटी पर आज ग्रहण लग गया है। दरअसल ये जमीन रेल की है, जो आज खाली कराई गई है। अपनी दुकानें उजड़ने के बाद से यहाँ के लोगो मे मायूसी है। और इनका कहना है कि इनकी चार पीढियों ने यही पर अपना और परिवार का भरण पोषण किया है लेकिन आज रेलवे ने इन्हें सड़क पर ला दिया है। इनके ऊपर लाखो रुपये का कर्जा है अब हम लोग ये कर्जा कैसे चुकाएंगे, फलों की दुकान लगाने वाली महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था।

Related Video