बड़ी चोरी के इरादे से साईं मंदिर में घुसे चोर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि देखकर रह जाएंगे दंग

बरेली शहर के श्यामगंज में स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में बुधवार भोर में चोर घुस आए। मंदिर में लगे सीसीटीवी में सुबह लगभग साढ़े चार बजे एक चोर अंदर आते दिखता है और साईं बाबा के चांदी के चरण पादुका और दानपात्र को ले जाने लगा।
 

/ Updated: Apr 06 2022, 08:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बरेली शहर के श्यामगंज में स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में बुधवार भोर में चोर घुस आए। मंदिर में लगे सीसीटीवी में सुबह लगभग साढ़े चार बजे एक चोर अंदर आते दिखता है और साईं बाबा के चांदी के चरण पादुका और दानपात्र को ले जाने लगा।

हैरत की बात यह हुई कि दान पत्र और चरण पादुका के जाते चोर कुछ देर बाद ही रुक जाता है और उसके मन मे अचानक कुछ आता है। इसके बाद वह बाबा के चरण पादुका मंदिर की दीवार पर ही छोड़ देता है और दानपात्र को लेकर फरार हो जाता है।

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुशील पाठक बताते हैं कि चांदी की चरण पादुका काफी वजन की हैं, ऐसे में चोर अगर उन्हें छोड़ गया तो यह बाबा का चमत्कार ही है। मुख्य पुजारी बताते हैं कि मास्क लगाए चोर जब मंदिर में घुसा तो वह छत पर कमरे में सो रहे थे। सुबह उठे तो दान पात्र न देखकर चोरी का अंदाजा हुआ। उनकी ओर से थाना बारादरी पुलिस को तहरीर दे दी गई है।