मुस्लिम बच्चे को गोदी में लेकर CM योगी बोले, 'यही हैं हमारे देश के भविष्य'
जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने एक मुस्लिम महिला को भीड़ से बुलाया और उसके बच्चे को अपनी गोद में लेकर प्यार और दुलार दिखाया। योगी आदित्यनाथ की यह तस्वीर विपक्षी दलों पर भारी पड़ सकती है।
आगरा: भीड़ में खड़ी ज़ोया को यकीन नहीं था कि योगी आदित्यनाथ उसे बुला सकते हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने ज़ोया को आवाज देकर अपने पास बुलाया और उसके बच्चे इज़ान को अपनी गोद लेकर दुलार भी किया। योगी आदित्यनाथ का ये रूप देखकर जोया बेहद खुश है। ज़ोया कहती है कि मुझे नहीं लगता कि योगी जी मुस्लिम समाज के विरोधी हैं। जो लोग हिन्दू- मुस्लिम की बात करते हैं। योगी जी को देखकर बिल्कुल ऐसा नहीं लगता है। रविवार को योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे थे। उन्हें मथुरा के मांट में एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था, लेकिन वे अचानक लोगों के बीच पहुंच गए।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम था। शाहगंज के अर्जुन नगर स्थित मदर लैप स्कूल में प्रधानमंत्री का वर्चुअल जनसभा चल रही थी। इसी बीच योगी आदित्यनाथ का काफिला पहुंच गया। भीड़ जुट गई। स्कूल में बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थीं। योगी आदित्यनाथ ने कई बच्चों के साथ वार्तालाप किया। उनसे उनकी पढ़ाई और किस कक्षा में पढ़ती हैं ये भी जानकारी ली। योगी आदित्यनाथ को अपने सामने देखकर बच्चों और महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं था।
ज़ोया को ये सब सपने जैसा लगा
अर्जुन नगर की रहने वाली जोया खान ने कहा कि उन्हें पता चल गया था कि योगी आदित्यनाथ यहां आएंगे, इतनी सिक्योरिटी औऱ बाउंडेशन के बीच उन्हें देख पाएंगे, लेकिन योगी जी ने भीड़ में से देखकर खुद आवाज लगाकर अपने पास बुलाया। उसके बाद बच्चे को अपनी गोद लिया और बच्चे को प्यार और दुलार दिया। ज़ोया का कहना था कि योगी जी से मिलकर वे बहुत खुश हैं। उन्हें ये सब एक सपने की तरह लगा।
योगी की ये तस्वीर बदल सकती है मुस्लिमों का रुख
जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने एक मुस्लिम महिला को भीड़ से बुलाया और उसके बच्चे को अपनी गोद में लेकर प्यार और दुलार दिखाया। योगी आदित्यनाथ की यह तस्वीर विपक्षी दलों पर भारी पड़ सकती है। हिंदू मुस्लिम और मुस्लिम विरोधी बताए जाने वाले योगी आदित्यनाथ का ये नया पैंतरा किस हद तक सफल साबित होगा ये तो आने वाले चुनाव परिणाम बताएंगे। बहरहाल योगी आदित्यनाथ विपक्षी दलों के नेताओं को ये संदेश दे गए जो कि 20 प्रतिशत मुस्लिमों को बताकर योगी आदित्यनाथ को मुस्लिम विरोधी बता रहे थे।