प्रैक्टिकल देने गए छात्र को दबंगों ने कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

 मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों द्वारा एक छात्र से जमकर मारपीट की जा रही है। दरअसल कटघर थाना इलाके में एक छात्र के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया है। जिस पर घायल के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। 

| Updated : May 01 2022, 07:05 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों द्वारा एक छात्र से जमकर मारपीट की जा रही है। दरअसल कटघर थाना इलाके में एक छात्र के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया है। जिस पर घायल के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। 

वहीं इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़ित गलशहीद थाना क्षेत्र का बुड्ढों के चौराहे पर रहने वाला रमेश को थाना कटघर क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी अमित, सुमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रमेश ने आरोप लगाया है कि शनिवार को उसका बेटा ऊंचा गांव में प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के लिए कॉलेज गया था, वहां दबंग आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, वहीं इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र अधिकारी कर द्वारा बताया गया पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है, आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related Video