पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिखी मौत की रफ़्तार, डंपर से हुई टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, 4 की हुई मौत

बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां प्रतापगढ़ से लखनऊ जा रहे चार युवकों की कार डम्पर से जा टकराई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चार युवकों में से तीन युवकों की मौत पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

/ Updated: Mar 31 2022, 04:55 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां प्रतापगढ़ से लखनऊ जा रहे चार युवकों की कार डम्पर से जा टकराई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चार युवकों में से तीन युवकों की मौत पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चौथे युवक को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोनीकटरा थाना क्षेत्र के हाथी का पुरवा गांव के पास मुड़ रहे डंपर से कार टकरा गई। डंपर में मिट्टी लगी थी सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। और चौथे युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया यह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के हाथी का पुरवा गांव के पास बुधवार की देर रात चार युवकों की कार मिट्टी लदे डंपर से जा टकराई। यह डंपर मिट्टी लादकर हाईवे पर मुड़ रहा था तभी इन युवकों की तेज रफ्तार कार इस डंपर में जा घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही लोनीकटरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवार सभी चारों युवकों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टरों ने इरशाद खान-30 वर्ष, अबूबकर राइन-32, लुकमान राइन-33 मृत घोषित कर दिया और चौथे युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा जहां इलाज के दौरान इमरान की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही प्रतापगढ़ जिले से युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे। युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।