23 फरवरी 2022: चौथे चरण के मतदान के बीच क्या है खास, BJP पर फिर बरसे अखिलेश, देखिए UP की बड़ी खबरें
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश एक गैर जिम्मेदार नेता हैं, ये मानवता के साथ मजाक कर सकते हैं। इन्हें गद्दी और कुर्सी के अलावा किसी से प्यार नहीं है।
1- लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र के कादीपुर प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान स्थल पर मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में फेवीक्विक डालने की सूचना मिली। यह काम यहां पर आए किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया था। सूचना मिलते ही मौके पर सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा भी पहुंचे, उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वोट को बाधित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है। हालांकि बाद में ईवीएम मशीन को बदल दिया गया।
2- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश एक गैर जिम्मेदार नेता हैं, ये मानवता के साथ मजाक कर सकते हैं। इन्हें गद्दी और कुर्सी के अलावा किसी से प्यार नहीं है।
3- कर्नाटका में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या को लेकर मुरादाबाद में आज बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री को ज्ञापन भेजा और हत्या में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई जांच कराने की मांग की। इसके साथ ही बजरंग दल के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने मृतक बजरंग दल कार्यकर्ता के परिजनों की आर्थिक सहायता की मांग भी की।
4- अखिलेश यादव ने बहराइच में जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिवार का दर्द एक परिवारवाला ही समझ सकता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यूपी में का बा गाना आने के बाद बाय-बाय बाबा हो गया है।
5- यूपी चुनाव के बीच उन्नाव की सफीपुर विधानसभा के पैगम्बरपुर गांव में मतदान के बहिष्कार का मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों की यह नाराजगी उनकी समस्या का निस्तारण न होने की वजह से है। पैगम्बरपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां कोई अधिकारी भी ग्रामीणों को समझाने के लिए नहीं पहुंचा।
6- यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह तेजी के साथ चलता रहा। इस बीच लखनऊ के ऐशबाग में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की आंधी चल रही है। यह आंधी सातवें चरण तक तूफान में बदल जाएगी।
7- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी 23 उन्नाव में वोट डाल अपने मतदान का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की जीत का अंतर और भी बड़ा होगा। इस बार हम पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए।
8- चौथे चरण के दौरान उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा के मल्झा बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। इस सन्नाटे का कारण ग्रामीणों की नाराजगी है। जिसके चलते वह मतदान के लिए नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीणों को मनाने के लिए उनकी मान मनौव्वल लगातार जारी है।
9- बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी से वोट करने की अपील करने के साथ ही सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं मुसलमान वे उन्हें वोट नहीं देंगे। यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है। सपा सरकार में हुए दंगे सपा नेताओं का चेहरा बताता है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं।
10- यूपी चुनाव के बीच बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। मयंक जोशी का अखिलेश यादव से मिलना बड़ी सियासी हलचल के संकेत हैं। उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल लखनऊ कैंट सीट से भाजपा ने राज्य मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से अपर्णा यादव और मयंक जोशी दोनों टिकट पाने की उम्मीद कर रहे थे।