14 फरवरी 2022: दूसरे चरण के मतदान के बीच क्या रहा खास, CM योगी ने कही बड़ी बात, देखिए UP चुनाव की प्रमुख खबरें
यूपी चुनाव के दूसरे चरण में कुन्दरकी विधानसभा की नगला जटनी में ग्रामीणों में मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने विकास कार्यों में नाराजगी के चलते यह बहिष्कार किया है। उनकी नाराजगी साफतौर पर देखी जा सकती हैं। हालांकि डीएम ने बहिष्कार को लेकर साफ इंकार किया है। इसी के साथ उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर मतदान कराने की बात कही।
1- धार्मिक कट्टरता दिखाने वालों पर CM योगी ने एक बार फिर हमला बोला है, उन्होने कहा कि 'गजवा-ए-हिन्द' का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा। एक निजी चैनल को दिए गए बयान में उन्होने कहा कि उनकी सरकार सबका साथ और सबके विकास के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में विकास सबका लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं।
2- यूपी चुनाव के दूसरे चरण में कुन्दरकी विधानसभा की नगला जटनी में ग्रामीणों में मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने विकास कार्यों में नाराजगी के चलते यह बहिष्कार किया है। उनकी नाराजगी साफतौर पर देखी जा सकती हैं। हालांकि डीएम ने बहिष्कार को लेकर साफ इंकार किया है। इसी के साथ उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर मतदान कराने की बात कही।
3- मुरादाबाद में वोटिंग के बीच आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में एक युवक मतदान स्थल पर बेहोश हो गया। युवक के बेहोश होने के बाद तकरीबन एक घंटे तक एंबुलेंस वहां नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजन किसी तरह से उसे ई रिक्शे से लेकर अस्पताल रवाना हुए।
4- सहारनपुर में सपा के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान इमरान मसूद ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि भाजपा को प्रदेश में 100 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। उन्होने कहा कि सहारनपुर में सपा का परचम लहराएगा। भाजपा जीरो पर रहेगी। इमरान मसूद ने उन्नाव कांड, हाथरस व लखीमपुर की घटनाओं का भी जिक्र किया।
5- हिजाब मामले की आग कर्नाटक से होकर अब यूपी पहुंच चुकी है। हिजाब मामले पर यूपी के सीएम ने अपनी राय रखते हुए कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि क्या मैं UP में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।
6- यूपी के वाराणसी में नामांकन का सबसे अनोखा तरीका देखने को मिला। वाराणसी के उत्तरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ आशीष एम्बुलेंस से नामांकन स्थल पहुंचे। इस दौरान AAP प्रत्याशी डॉ आशीष जायसवाल अपने गले में आला टांग के नामांकन करने पहुंचे।
7- सहारनपुर में 81 वर्ष की महिलाएं अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची। उन्होने कहा कि कहा हम ही तो बच्चों को बताएंगे कि अपने मत का उपयोग करना जरूरी है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि आज मतदान के दौरान मोदी को वोट दिया है क्योंकि मोदी ने उनके लिए बहुत कुछ किया है।
8- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव के लिए रैली को संबोधित करने कानपुर देहात पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2017 से पहले जब इन घोर परिवारवादियों की सरकारें थीं, तब आए दिन यूपी से राशन घोटाले की खबरें आती थीं। इन लोगों ने लाखों फर्ज़ी राशन कार्ड बनाकर, राशन माफिया का दानव भी पैदा कर दिया था। डबल इंजन सरकार ने फर्ज़ी राशन कार्डों के इस खेल को बंद कर दिया।
9- उन्नाव मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि उन्नाव पीड़िता का परिवार उनसे मिलने आया था। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोग समुचित न्याय की तलाश में कल रात लखनऊ आकर मुझसे मिले और अपनी दुःख भरी व्यथा सुनाई, जिससे स्पष्ट है कि सपा नेता के बेटे सहित लोकल पुलिस भी पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार है।
10- समाजवादी पार्टी की ओर से मतदान बूथों पर ईवीएम की आ रही समस्या को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया है। दूसरे चरण के मतदान से पहले भी सपा ने कई पत्र चुनाव आयोग को भेजे थे। जिसमें चुनाव और मतदान को लेकर काफी शिकायतें की गई थीं। इन शिकायतों पर चुनाव आयोग की ओर से तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है।